
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है (International Yoga Day)। इस समय पूरे विश्व में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) फैली हुई है। ऐसे में योग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना संदेश दिया है (PM Narendra Modi gave message)। मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता है। हम योग के माध्यम से समस्याओं के समाधान और दुनिया के कल्याण की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में निष्काम कर्म को बिना किसी स्वार्थ के, सभी का उपकार करने की भावना को भी कर्मयोग कहा गया है। कर्मयोग की ये भावना भारत के रग रग में बसी हुई है। एक सजग नागरिक के रूप में हम परिवार और समाज के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। हम प्रयास करेंगे कि घर पर योग और परिवार के साथ योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। हम जरूर सफल और विजयी होंगे।