
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों (Bollywood and south films) की जानी-मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Actress Kajal Aggarwal) जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाली हैं। कल यानी 30 अक्टूबर को वह अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू (Boyfriend gautam kichlu) के साथ शादी करने वाली हैं। शादी की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। काजल की हल्दी और मेहंदी की रस्में भी पूरी हो गई हैं। उन्होंने अपने सुंदर हाथों में अपने होने वाले हमसफर गौतम किचलू के नाम की मेहंदी रचा ली है। काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मेहंदी कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई है। काजल की तस्वीर पर उनके प्रशंसक खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग उन्हें नई जिंदगी के लिए बधाइयां दे रहे हैं। कोराना के कारण उनकी शादी में ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होगी।