मेयर चुनाव को लेकर बैठक शुरू

दिल्ली के मेयर (Mayor) के चुनाव लेकर सोमवार (06 फ़रवरी 2023) को होने वाली तीसरी बैठक में हंगामे के आसार हैं। मनोनीत सदस्यों के मुद्दे पर एक बार फिर चुनाव के दौरान हंगामा हो सकता है। मेयर चुनाव को लेकर सदन की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है। पार्षदों के वाहन को अधिकृत स्टीकर से ही सिविक सेंटर में प्रवेश दिया गया है।

आपको बता दें कि सदन की बैठक चौथे मंजिल पर रखी गई है। बवाल और किसी भी तरह की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। सदन के अंदर भी पर्याप्त संख्या में सिविल डिफेंस वालंटियर्स और कमांडो तैनात किए गए हैं।