
आज लॉकडाउन-5 को लागू करने की संभावना (Possibility of Lockdown-5) पर सुबह 11.30 बजे एक अहम बैठक (Important Meeting) होने वाली है। इसमें कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार करेंगे। इसमें कोरोना ग्रसित महानगरों के नगर निगम आयुक्त भी भाग लेंगे। वहीं 31 मई को लॉकडाउन-4 खत्म होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी ‘मन की बात से’ (Mann ki baat) देश को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन 5 में 11 शहरों पर सख्ती जारी रहेगी। दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।