आज सरकार और किसानों के बीच फिर से वार्ता

आज एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच वार्ता होने जा रही है (Meeting of Govt and Farmers)। आज दोपहर 2 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में यह बैठक की जाएगी (Today in Vigyan Bhawan)। सरकार अब इस किसान आंदोलन को खत्म कराना चाहती है। हो सकता है कि आज की बैठक में कोई न कोई फैसला निकल जाए।

वहीं सरकार और किसानों की इस बैठक से पहले आज यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत होने जा रही है। इसमें कई संगठनों के किसान नेता शामिल होंगे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी इसमें भाग लेंगे।

अभी तक सरकार और किसानों में 6 बार बातचीत हो चुकी है, जो सभी बेनतीजा रहीं। आज होने वाली 7वीं बैठक में हो सकता है कि कोई नतीजा निकल जाए।