कोरोना पर दिल्ली में बैठक

आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Central Health Minister Harshvardhan) ने भारत में बढ़ते कोरोना वायरस (Corona Virus) के मुद्दे पर एक बैठक (Meeting) की। इसमें दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lt. Governor Anil Baijal) के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी हिस्सा लिया। मंत्री जी ने बताया कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 को पहले ही ठीक किया जा चुका है। इसकी जांच करने के लिए 46 लैब (Labs) शुरू की गई हैं। अब तक कुल 8 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। मोबाइल पर रिंग टोन (Ring tone on mobiles) के जरिए लोगों को जानकारी दी जी रही है। देश के 30 हवाई अड्डों पर हर यात्री की स्क्रीनिंग (Screening) की जा रही है। जनवरी में सिर्फ 7 एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग शुरू की गई थी। अब सरकार की ओर से जिला स्तर पर इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि अगर कोई कोरोना से संक्रमित होता है तो उसकी तुरंत पहचान की जा सके। दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 4 मामले सामने आए हैं। जगह-जगह लाउड स्पीकर तथा इश्तिहारों के जरिए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। दिल्ली में मेट्रो और बसों की लगातार सफाई की जा रही है।