कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में नहीं बिकेगा मांस

4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। यह फैसला कांवर भक्तों (Kanwar devotees) की आस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि यात्रा मार्ग पर स्वच्छता-सेनिटाइजेशन (Cleanliness-sanitization) और भीषण गर्मी को देखते हुए मार्ग पर पेयजल की भी व्यवस्था की जाए। इसके अलावा जहां भी भोजन शिविर लगें, टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करें।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बकरीद-सावन जैसे आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा तैयारियों को लेकर एक बैठक की। बैठक में पुलिस कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे और सीएम योगी ने त्यौहारों के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।