एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की स्थायी समिति (Standing Committee) के लिए आज फिर से चुनाव होगा। हंगामे के पूरे आसार हैं। बुधवार (22 फ़रवरी 2023) की रात से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया अगले दिन सुबह तक पूरा नहीं हो सका था। कल सुबह हंगामे और हाथापाई के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब आज फिर दरबार सजेगा। बीजेपी स्थायी समिति के लिए दोबारा वोटिंग की माग कर रही है।

दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) के चुनाव के बाद बुधवार रात स्थायी समिति का चुनाव हंगामे के चलते अटक गया। स्थायी समिति चुनाव में दौरान सदन के अंदर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला किया और पानी की बोतलें फेंकी। मेयर शैली ओबरॉय ने आरोप लगाया है कि बीजेपी पार्षदों ने उन पर भी हमला किया। आधी रात तक हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही रुर-रुक कर चलती रही।