एमसीडी का दिल्ली में 2,000 से ज्यादा मौतों का दावा

अब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने कोरोना के कारण मरने वालों के आंकड़े जारी कर दिल्ली सरकार को चौंका दिया है। एमसीडी के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में अब तक 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है (More than 2,000 deaths of Corona)। दिल्ली में अब तक कुल 2,098 कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार किया जा चुका है। सबसे ज्यादा मौतें साउथ एमसीडी में हुई हैं जहां 1,080 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। दूसरे नंबर पर नॉर्थ एमसीडी में 976 और तीसरे नंबर पर ईस्ट एमसीडी में 42 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। साऊथ एमसीडी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में कोरोना से इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं कि सभी श्मशानघाट भर गए हैं (All crematorium full)। अब हमने दो और श्मशानघाट तैयार किए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों के आंकड़े को लेकर दिल्ली सरकार पहले से ही निशाने पर है।