एमसी स्टेन ने जीता बॉस सीजन 16 का खिताब

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर का ऐलान हो गया है। एमसी स्टेन (MC Stan) ने बिग बॉस के सीजन 16 को अपने नाम किया है। इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थीं। विजेता का नाम सामने आते ही बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। दूसरे नंबर पर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और तीसरे नंबर पर प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) रहीं।

फेसबुक से लेकर ट्विटर तक एमसी स्टेन का नाम पहले से ही विजेता के तौर पर वायरल हो रहा था। उनके फैंस को काफी उम्मीदें थीं और हुआ भी कुछ ऐसा ही कि सिर्फ स्टेन को ही विनर का टैग मिल गया। इसी बीच प्राइज मनी का बात करें तो बिग बॉस 16 के विनर यानी एमसी स्टेन को शो की आईकॉन की ट्रॉफी मिली। इसके अलावा ग्रैंड आई10 निओस कार मिली। वहीं, उन्हें 31.80 लाख रुपये प्राइज मनी मिली।