
दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) का चुनाव तीसरी बार भी नहीं हुआ। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाने का फैसला किया है। सदन शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन को पहले 10 मिनट के लिए स्थगित किया, फिर उन्होंने सदन को अनिश्चितकाल के लिए ही स्थगित कर दिया। ऐसे में एक बार फिर दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव नहीं हो सका।
आपको बता दें कि आज सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि आज उसने अपने पार्षदों से सदन में हंगामे करने को कहा है ताकि पीठासीन अधिकारी सदन को स्थगित कर दें। वहीं दूसरी ओर हीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर उनके पार्षद खरीदने का आरोप लगाया।