जन्‍मदिन के खास मौके पर मायावती ने किया बड़ा ऐलान

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) आज अपना 65वां जन्‍मदिन मना रही हैं। मायावती ने अपने जन्मदिन पर बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) से पहले बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बसपा किसी राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन (Alliance) नहीं करेगी और सभी सीटों पर खुद ही चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन (Free Corona Vaccine) दी जाएगी। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन के बजाए अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी।