
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन टेस्ट (edgbaston test) के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए (get positive) गए है जिसके चलते इस टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। लीसेस्टरशर (Leicestershire) के खिलाफ ड्रॉ रहे अभ्यास मैच में रोहित पहले दिन खेले थे, लेकिन उसके बाद से पृथकवास पर है। रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मयंक को एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले केएल राहुल के चोटिल होने और अब रोहित के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें यह मौका मिला है।