वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में व्यास जी तहखाने में पूजा के अधिकार के विरोध में आईएमसी नेता मौलाना तौकीर रज़ा (IMC leader Maulana Tauqeer Raza) ने जुमे की नमाज के बाद जेल भरो का ऐलान किया है। जिसे देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। लेकिन इस बीच तौकीर रज़ा और उनके समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर नजर आ रहे हैं। जहाँ तौकीर रज़ा के समर्थन में नारे लग रहे हैं वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस सभी को समझाने में जुटी हुई है।
मौलाना तौकीर रज़ा अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देना चाह रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक रखा है। जिसके बाद तौकीर रजा और उनके समर्थकों के साथ पुलिस नोंकझोंक भी देखने को मिली। इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट और भी मौके पर मौजूद रहे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रज़ा को घर भेज दिया है।