मौलाना साद दिल्ली में छुपा!

तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद (Chief of Tabligi Jamaat Maulana Saad) अभी तक फरार चल रहा है। उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं है। वहीं अब खबर आ रही है कि मौलाना साद दिल्ली में ही छुपा हुआ है। प्राप्त खबरों से आशंका जताई जा रही है कि वह दिल्ली के जाकिर नगर (Zakir Nagar of Delhi) मेें छुपा हो सकता है। पता चला है कि 1-31 मार्च के दौरान वह निजामुद्दीन स्थित मरकज की बिल्डिंग में ही मौजूद था। वहीं पर देश और दुनिया-भर से जमाती आकर ठहरे थे। इस बीच यह भी खबर आई है कि मौलाना साद और उसके साथ मरकज के बहुत से लोग होम क्वारनटीन (Home Quarantine) हैं।