
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandva) में 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहाँ खंडवा के एक मदरसे (madrassa) में पढ़ाने वाला मौलाना (Maulana) बच्ची के साथ गलत हरकत करता था। मामला सामने आने पर लड़की के परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मोघाट थाने (Moghat Police Station) का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने गलत काम करने वाले मौलाना अब्दुल समद को गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि बच्ची मदरसे में पढ़ने जाती थी।
जानकारी के मुताबिक 6 साल की बच्ची मदरसे में पढ़ने जाती थी। मदरसे में ही मौलाना बच्ची के साथ छेड़खानी करता था। कहा जा रहा है कि आरोपी मौलाना तबलीगी जमात से जुड़ा है। शुक्रवार को जब मासूम बच्ची के सीने में दर्द हुआ तो उसने घरवालों को मौलाना की पूरी हरकत बताई। लड़की की बात सुनकर परिजन सहम गए। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।