बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘मट्टो की साइकिल’

दक्षिण कोरिया (South Korea) के बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Busan International Film Festival) में भारत की फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ का प्रीमियर (Premier of Indian Film ‘Matto ki saikil’) दिखाया जाएगा। कल शक्रवार को इस फिल्म को ‘विंडो ऑन एशियन सिनेमा’ श्रेणी में भी प्रदर्शित किया गया।

यह फिल्म ऐसे लोगों की जिंदगी पर बनाई गई है, जिनके जीवन में आए संघर्षों को समाज कोई तवज्ज़ो नहीं देता। यह साधारण इंसान के संघर्ष को दिखाती है। इस फिल्म का निर्देशन एम. गनी ने किया है, जो उनकी पहली फिल्म है। फिल्म में मुख्य भूमिका प्रकाश झा ने निभाई है, जो एक कलाकार के साथ माने हुए निर्देशक भी हैं। उन्होंने फिल्म में मट्टो का किरदार निभाया है, जो एक दिहाड़ी मजदूर है। उसके घर के लोग उसके लिए एक साइकिल खरीदना चाहते हैं, ताकि वह आराम से काम पर जा सके।