बीजेपी की बिहार में मुफ्त कोरोना वैक्सीन का मामला चुनाव आयोग में

बीजेपी द्वारा चुनाव जीतने (On Winning election by BJP) पर बिहार में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का मामला (Free Vaccination in Bihar) अब चुनाव आयोग में पहुंच गया है (Complaint in Election Commission)। मालूम हो कि आज बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया था। इसमें बीजेपी ने कई वादे किए हैं, जिनमें से एक वादे पर अभी से ही बवाल हो गया है। बीजेपी ने वाद किया है कि बिहार में चुनाव जीतने पर वह पूरे बिहार के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाएगी। इसकी शिकायत अब चुनाव आयोग से की गई है। यह शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले ने की है, जिसमें कहा गया है कि बीजेपी का बिहार को मुफ्त वैक्सीन देने का वादा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। यह केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग है, जिसे खुद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है।

अभी तक न तो कोई कोरोना वैक्सीन ही बनी है और न ही केंद्र ने इसे बांटने की कोई आधिकारिक घोषणा की है। कोरोना तो पूरे देश में फैला है, तो अकेले बिहार में ही कैसे मुफ्त वैक्सीन बांटी जा सकती है। चुनाव आयोग को इस ओर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।