बिहार के सीतामढ़ी में मठ के महंत की हत्या

बिहार (BIHAR) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में एक मठ के महंत (Mahant) की हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर (Parmanandpur) की है जहाँ मठ के महंत उमेश दास की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक परमानंदपुर के दुल्हन पोखर स्थित मठ के महंत उमेश दास की शव सुबह ग्रामीणों ने देखी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय ग्रामीणों ने उनके घर के जमीनी विवाद को लेकर उनकी हत्या हुई है। करीब 20 साल से जमीन का विवाद चल रहा था। इस मामले में मनेजर राय, हीरालाल राय, गणेशी राय समेत कई लोगों को आरोपित किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर डुमरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। आगे की छानबीन की जा रही है।