
रूस (Russia) के इजवेस्क (Izhevsk) शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इजवेस्क (Izhevsk) शहर के एक स्कूल में आज अंधाधुन गोली चली। इस गोलीबारी में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हुई जबकि 21 घायल हुए हैं। इसकी जानकारी देश के गृहमंत्री ने दी है। रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, एक बंदूकधारी ने स्कूल में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की और फिर हमलावर ने खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली। मृतकों में स्कूली बच्चे और सुरक्षा गार्ड बताए जा रहे हैं। इसके बाद में रेस्क्यू टीम ने स्कूल से छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला है।