रूस के साइबेरिया कोयला खदान में भीषण आग, 52 लोगों की मौत

रूस (Russia) के साइबेरिया (Siberia) के केमेरोवो क्षेत्र (Kemerovo region) की एक कोयला खदान में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में से 52 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें छह बचावकर्मी भी शामिल हैं। यह सारी घटना कल हुई। यह देश में पांच साल में सबसे घातक खदान दुर्घटना मानी जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि लिस्टव्यझनाया कोयला खदान (Listvyazhnaya mine) में कोई भी जीवित व्यक्ति का रेस्क्यू करने का मौका नहीं मिला। कई शव अब भी अंदर ही हैं, जिन्हें सतह तक लाकर बाहर लाने की कोशिश की जा रही है।

दक्षिण-पश्चिमी साइबेरिया के केमेरोवो क्षेत्र में घटना के वक्त लिट्सव्याजहन्या खदान में कुल 285 लोग थे और ‘वेंटिलेशन सिस्टम’ के माध्यम से खदान में धुआं जल्दी ही भर गया। इससे पहले, बचाव दल ने 239 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें से 49 घायल थे।