
बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (capital Dhaka) के एक फैक्टरी में भीषण आग (Massive fire in factory) लग गई। इस हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल भी हुए है। जानकारी के मुताबिक यह आग कल लगी है। आग इतनी भयानक थी कि कई मजदूर अपनी जान बचाने के लिए ऊपरी मंजिल से नीचे कूद गए। बताया गया है कि दर्जनों अभी भी लापता हैं। वहीं फैक्ट्री के बाहर सैकड़ों की संख्या में मजदूरों के रिश्तेदार चिंतित और परेशान अपनों का इंतजार कर रहे हैं। इन सभी को अंदेशा है कि अंदर फंसे लोगों का बच पाना मुश्किल होगा। इस फैक्ट्री में नूडल्स, फ्रूट जूस और कैंडी बनाई जाती है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।