
जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी भवन के पास भीषण आग (Fire at vaishno devi Temple) लग गई है। जानकारी के मुताबिक यह आग माता वैष्णो देवी बोर्ड के कैश काउंटर के पास लगी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंचने की कोशिश कर रहा है। एसएचओ भवन, सुमन मानहस और श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी को आग ने अपनी लपेट में ले लिया है। यह लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। इस आग से कैश काउंटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिलहाल इस आग में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
जहाँ पर आग लगी है वहां से प्राकृतिक गुफा महज 100 मीटर की दूरी पर है। यह आग वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।