दिल्ली में आईटीओ के पास लगी भीषण आग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में आईटीओ (ITO) के पास स्थित विकास भवन में शनिवार (22 अप्रैल 2023) सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गई और मुस्तैदी के साथ आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग कैसे लगी और कितनी भीषण है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि अभी तक किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस और दमकल कर्मी आग लगने के बारे में जाँच कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि, आईटीओ के पास स्थित विकास भवन में पहले भी हादसे हो चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। वैसे दिल्ली पुलिस और दमकल कर्मी पूरी ताकत से आग बुझाने में जुटे हुए हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।