
राजधाानी (capital) में कल एक रेस्टोरेंट में आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग दिल्ली (Delhi) के पंजाबी बाग में क्लब रोड स्थित ट्रॉय नाम के एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में लगी है। हादसे के चलते आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दोपहर 1:25 बजे मिली। आग इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं लग सकी है। वहीं घटना में किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है।