
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के पीतमपुरा (Pitampura) में गुरुवार देर शाम एक घर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में हुए इस हादसे में छह लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। अग्निशमन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी मृतकों के आकड़े की पुष्टि कर दी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक तीन महिलाएँ भी हादसे का शिकार हुईं। रात 8 बजे पीतमपुरा से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों मौके पर भेजी गई। रिहायशी इलाके में लगी आग के इस लोकेशन में जबतक कोई एक्शन लिया जाता, तबतक लोग दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉट सर्किट या रूम हीटर की वजह से आग लगने का शक है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।