महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Rajdhani Mumbai) में कांजुरमार्ग ईस्ट (Kanjurmarg East) में कल देर रात भीषण आग (fierce fire) लग गई। यह कांजुरमार्ग ईस्ट सैमसंग के एक सर्विस सेंटर में लगी। जानकारी के मुताबिक यहाँ किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीसीपी (जोन 7) प्रशांत कदम ने कहा कि हमें रात करीब नौ बजे घटना की सूचना मिली थी कि कांजुरमार्ग पूर्व इलाके में सैमसंग के सर्विस सेंटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए आठ फायर इंजन और चार वाटर टैंकरों को मौके पर भेजा। कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।