
दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) के मानेसर सेक्टर 6 (Manesar Sector 6) में भीषण आग लग गई। इस आग की वजह से करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गी झोपड़ियाँ (slum huts) जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए करीब 3 दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां लगी हुई है। वही आग में झुलसने की वजह से एक महिला की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इनमें से दो घायलों की हालत बेहद गंभीर है।
मानेसर के सेक्टर 6 में 50 एकड़ में बनी झुग्गियों में खाना बनाते हुए आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि 1 घंटे के भीतर 50 एकड़ में फैली सभी झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस वजह से चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है झुग्गियों में लगे सिलेंडर वीर रुक रुक के ब्लास्ट हुए। पुलिस इस मामले की जाँच में लगी है।