उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में लगी भीषण आग

कल देर रात उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar) जिले के गोदाम में भीषण आग लग गई। यह आग नोएडा के सेक्टर-113 (Sector-113 of Noida) थना क्षेत्र के पर्थला गांव (Parthala Village) में लगी है। यह गोदाम इंजन आयल का था। मौके पर पहुँची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाया। इसकी जानकारी दमकल विभाग ने दी है।

दमकल के मुख्य अधिकारी अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने बताया कि पर्थला गांव के रहने वाले टीटू यादव पुत्र सुभाष यादव का पर्थला गांव में ही मोबिल आयल का गोदाम है। उन्होंने बताया कि उक्त गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।