![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/04/7-7-696x497.jpg)
दिल्ली (Delhi) के सदर बाज़ार (Sadar Bazar) इलाके में सोमवार को कई दुकानों में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सदर बाजार के बहादुरगढ़ रोड (Bahadurgarh Road) गली नंबर 2 फैजगंज स्थित दुकानों में आग लगने की सूचना सुबह करीब 11:30 बजे अधिकारियों को मिली। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 11 गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया।
गनीमत यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और आग पर पूरी तरह से बुझाने के प्रयास जारी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।