![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/05/9-696x497.jpg)
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में आग लगने का सिलसिला जारी है। गुरुवार (19 माई) को बवाना (Bawana) की थिनर फैक्ट्री के बाद मुस्तफाबाद (mustafabad) में आग लग गई। इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई एक गंभीर रूप झुलस गया है। अन्य पांच लोगों को मामूली रूप से चोटें आई हैं जिनका उपचार जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में चल रहा है। जबकि 6 शख्स गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। आपको बता दें कि आग इलेक्ट्रिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि दोनों ही फैक्टरियों ने फायर एनओसी नहीं ली थी। जानकारी के अनुसार में अकबरी मस्जिद रोड स्थित गली नंबर 23, मुस्तफाबाद इलाके में आज दिन में करीब 12 बजे एक इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।