दिल्ली के गांधी नगर इलाके लगी भीषण आग, 1 की मौत

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के गांधी नगर इलाके में बुधवार शाम भीषण आग (Gandhi Nagar Fire) लग गई। जिसके बाद गुरुवार (5 अक्टूबर) को एक चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर एक जली हुई लाश मिली। मृतक की पहचान शहनावाज (19) के रूप में हुई, जो इमारत के अंदर फंस गया। गांधी नगर इलाके में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। अधिकारियों को शाम 5:40 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी। सूचना मिलने के बाद दमकल की 35 गाड़ियाँ आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। मौके का निरीक्षण करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।