दिल्ली के चांदनी चौक मार्किट में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के चांदनी चौक (Chandni Chowk) स्थित एक मार्किट में भीषण आग (Massive fire in the market) लग गई। यहाँ के मौजूद छोटी दुकानें में आग लगी है। मार्किट में आग लगने के कारण स्थानीय लोगों में हड़कंप (stir) मच गया। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुँची। दरअसल दमकल विभाग को सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर सूचना मिली कि लाल किले (Red Fort) के सामने मौजूद लाजपत मार्किट में भीषण आग लग गई है, जिस जगह पर यह आग लगी वहां करीब 80 से अधिक छोटे दुकान मौजूद हैं, सूचना पर 13 गाड़ियों को रवाना किया गया।

हालांकि दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं वहीं भारी संख्या में दुकान में रखे सामान भी जल गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। पुलिस विभाग और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।