
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के आज़ाद मार्केट (Azad Market) में शनिवार सुबह (9 अप्रैल 2022) कुछ दुकानों में भीषण आग (fierce fire) लग गई। यह आग तीन इमारतों में फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुँचीं। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने कहा कि, आजाद मार्केट में कुछ दुकानों में लगी आग पर 20 दमकल गाड़ियों की मदद से काबू पा लिया गया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।