जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के जामिया नगर (Jamia Nagar) के बाटला हाउस (Batla House) इलाके में भीषण आग लग गई। यह आग जामिया नगर इलाके के बाटला हाउस में शाह मस्जिद (Shah Masjid) के पास लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों (fire brigade) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान 20 से ज्यादा लोगों को मौके से रेस्क्यू किया गया। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को जामिया नगर मेट्रो स्टेशन स्थित ई-रिक्शा पार्किंग में सुबह करीब पाँच बजे भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में पार्किंग में खड़े करीब 50 ई-रिक्शा जलकर राख हो गए। इसके साथ ही 10 कारें, एक मोटरसाइकिल व दो स्कूटी भी हादसे में जल गईं। हालांकि अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आग को मेट्रो स्टेशन तक नहीं पहुंचने दिया।