
झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में मंगलवार रात एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिन 14 लोगों की मौत हुई है, वे सभी एक ही परिवार के हैं। परिवार के लोग एक शादी समारोह में लगे हुए थे। इस बीच, दीपक के गिरने से कालीन में लगी भीषण आग में चौदह लोगों की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, यह भीषण घटना धनबाद के बैंक मोड़ थाना अंतर्गत शक्ति मंदिर स्थित आशीर्वाद टावर में हुई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।