
आज सुबह राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के रोहिणी इलाके (Rohini Area) में भीषण आग (fierce fire) लग गई। यह आग रोहिणी इलाके के स्थित ब्रह्म शक्ति अस्पताल (Brahma Shakti Hospital) में लगी है। इस आग के चलते अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को नियंत्रित पाया। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन वेंटिलेशन पर भर्ती एक मरीज को नहीं बचाया जा सका। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हो गई है। दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आग कैसे लगे फिलहाल इसके बारे में पता नहीं लगा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।