
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के भलस्वा लैंडफिल स्थल (Bhalswa Landfill Site) पर मंगलवार को भीषण आग लग गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग (fire department) को शाम करीब 5:47 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। यह आग कूड़े के ढ़ेर में लगी थी और बहुत दूर तक फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि घटनास्थल पर अभी भी दमकल विभाग की गाड़ियँ मौज़ूद हैं। आग लगने की वजह से आसपास के लोगों की जान का खतरा पैदा हो गया। आग फैलने का डर बना हुआ था। यह बहुत दूर तक फैल चुकी थी। इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को भलस्वा लैंडफिल स्थल पर लगी भीषण आग की घटना के संबंध में 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा।
आपको बता दें कि इस साल पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल स्थल पर आग लगने की तीन घटनाएँ सामने आ चुकी हैं और 28 मार्च को लगी आग को बुझाने में 50 घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करनी पड़ी थी।