दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में लगी भीषण आग

दिल्ली (Delhi) के उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन (Udyog Nagar Metro Station) के पास वाले इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग लगते ही तुरंत अग्निशमन विभार को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की कुल 26 गाड़ियाँ मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही है।अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 6.01 बजे प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 26 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया। इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली में एनसीसी के आरके पुरम ऑफिस में आग लग गई थी। उस मामले में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।