मध्य प्रदेश के जबलपुर के अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 लोग की मौत

सोमवार दोपहार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के एक अस्पताल (hospital) में भीषण आग गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। दमकल की कई गाड़ियों को न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी (New Life Multispeciality) अस्पताल ले जाया गया, जो अंतत: आग पर काबू पाने में सफल रही। जिस समय आग लगी उस समय मरीज और अस्पताल के कर्मचारियों सहित कई लोग इमारत के अंदर थे। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसका एक कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।