तुर्की की कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 25 की मौत

तुर्की (Turkey) में कल (14 अक्टूबर) देर रात एक कोयला खदान (coal mine) में भीषण विस्फोट (horrific explosion) हो गया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। 28 लोगों के घायल होने की खबर है। खदान में अभी भी 50 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा- धमाके की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम (rescue team) को घटनास्थल पर भेजा गया। लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। करीब 50 मजदूर 985 फीट की गहराई में काम कर रहे थे। ये काफी खतरनाक इलाका है। यहां अभी भी मजदूर फंसे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका बार्टिन के अमासारा शहर (Bartin’s Amasara City) में हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट खदानों में पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों के कारण हुआ होगा। खदान में विस्फोट की सूचना मिलने के बाद गृह मंत्री सोयलू मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि विस्फोट के समय खदान के अंदर करीब 110 लोग मौजूद थे। ज्यादातर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।