तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर जिले (Virudhunagar District) में सत्तुपेटी गांव (Sattupeti Village) में आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री (cracker factory) में भीषण विस्फोट (horrific explosion) हो गया। इस विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को विरुधुनगर के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विरुधुनगर, सत्तुपेटी और शिवकाशी से अग्निशमन और बचाव दल को सेवा में लगाया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस दल भी मौके पर पहुँच गई है। विरुधुनगर जिला कलेक्टर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
आपको बता दें कि शिवकाशी के पास 1 जनवरी को एक पटाखा यूनिट में विस्फोट हो गया था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शिवकाशी और विरुधुनगर जिलों में और उसके आसपास की कई यूनिटों में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग जीवन भर के लिए अपंग हो गए।