बिहार के मुजफ्फरपुर में फ्रिज में हुआ जोरदार विस्फोट

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक फ्रीज में ब्लास्ट हो गया। जिसमें ननद और भाभी की जलकर मौत हो गई। मामला देवरिया थाना क्षेत्र (Deoria police station area) के डुमरी परमानंदपुर गांव (Dumri Parmanandpur Village) का है। जहां शनिवार देर रात एक घर में शॉर्ट सर्किट (short circuit) होने के बाद फ्रिज में अचानक विस्फोट हो गया। देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मां की आंखों के सामने ही उसकी बेटी और बहू जलकर खाक हो गईं।

धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग में झुलसने से ननद-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की अचानक मौत से पूरे गाँव में मातम फैल गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। सूचना पाकर देवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया।