
आज (2 जून) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में भीषण विस्फोट (horrific explosion) हो गया। यह विस्फोट किराए के निजी वाहन में हुआ, जिसमें तीन जवान घायल हो गए। इसकी जामकारी पुलिस ने दी है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police Vijay Kumar) ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है। विजय कुमार ने ट्विटर पर कहा, “शोपियां में एक निजी किराए के वाहन के अंदर एक विस्फोट हुआ। 3 जवान घायल हो गए और अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति और स्रोत-चाहे वह ग्रेनेड के कारण हो या वाहन के अंदर पहले से लगाए गए आईईडी या बैटरी की खराबी के कारण इसकी जाँच की जा रही है।