
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दमोह की अवैध पटाखा फैक्ट्री (illegal firecracker factory) में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। विस्फोट से वहां अफरा-तफरी मच गई। अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई। इसकी सूचना पुलिस और फायरबिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है, जबकि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिा गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री कैसे संचालित हो रही थी।
आपको बता दें कि दमोह में मंगलवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं विस्फोट में इस अवैध फैक्ट्री में काम कर रहे 10 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। वहीं बारूद की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक के शरीर का आधा हिस्सा चीथड़ों में तब्दील हो गया।