
केरल (Kerala) के कोच्चि के कक्कानाड इलाके (Kakkanad area) में एक जिलेटिन फैक्ट्री (gelatin factory) में भीषण विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे की है।
मृतक की पहचान पंजाब के मूल निवासी राजन ओरंग के रूप में हुई है। वहीं, कक्कनाड के 48 वर्षीय नजीब, थ्रीक्काकारा के 46 वर्षीय सनीश के अलावा असम के मूल निवासी 36 वर्षीय पंकज और 36 वर्षीय कौसुवे को चोटें आई। इनमें से नजीब और सनीश के पेट में अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव हुआ और उन्हें सर्जरी के लिए कक्कानाड ले जाया गया। एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पंकज और कौसुवे को फ्रैक्चर हो गया।