
थाईलैंड (Thailand) के एक पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में भीषण विस्फोट (massive explosion) हुआ है। इस भीषण विस्फोट से 15 लोगों की मौत होने की खबर है। एक बचावकर्मी का कहना है कि यह विस्फोट मध्य थाईलैंड में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ। इस विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। मौतों का ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, सुफान बुरी प्रांत में स्थानीय बचावकर्मियों ने तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की हैं। इसमें दिख रहा है कि फैक्ट्री पूरी तरह तबाह हो गई है।
थाईलैंड की एक पटाखा फैक्टरी में पहले ही धमाका हो चुका है। पिछले साल जुलाई में थाईलैंड की एक पटाखा फैक्टरी में बड़ा विस्फोट हुआ था। इस ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 115 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यह धमाका नाराथिवास प्रांत के सुंगई कोलोक शहर स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ था।