
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भीषण विस्फोट हो गया। यह विस्फोट पूर्वी मिदनापुर (East Midnapore) में बम बनाने के दौरान हुआ है। जहाँ दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट में जान गंवाने वाले तृणमूल वर्कर बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह घटना पूर्वी मिदनापुर के भगवानगोला के भूपतिनागर की है। बम विस्फोट में मरने वाले 2 लोगों मे से एक की पहचान स्थानीय तृणमूल बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के रूप में हुई है। बीजेपी का आरोप है कि धमाका बम बनाने के दौरान हुआ। हालांकि पुलिस और स्थानीय टीएमसी नेता इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले 6 नवंबर को पश्चिम बंगाल के डेगंगा में टीएमसी नेता के घर में बम धमाका हुआ था। इस बम विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता के निर्माणाधीन घर काम कर रहे थे।