आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 4 की मौत

आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के गोदावरी जिले (Godavari District) में गुरुवार (10 नवंबर 2022) को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोंग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह फैक्ट्री ताडेपल्लीगुडेम (Tadepalligudem) के पास स्थित है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पहुंची।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पटाखा फैक्ट्री के अंदर कम से कम 10 लोग थे। 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अभी तक घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।