
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कल एक भीषण विस्फोट (horrific explosion) हुआ है। कल तीन तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 2 भारतीय नगरीकों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। 6 अन्य घायल हो गए। डब्लयूएएम (WAM) के हवाले से दुबई की अल-अरबिया इंग्लिश ने यह जानकारी दी है। अबु धाबी (Abu Dhabi) की पुलिस ने मुसाफा में तीन पेट्रोलियम टैंकर में विस्फोट की पुष्टि की है। कहा गया है कि घायलों में कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
अबु धाबी में तेल के तीन टैंकरों में ड्रोनों की मदद से विस्फोट किया गया है। अबु धाबी पुलिस ने हवाई अड्डा(Abu Dhabi Airport Attack) पर लगी आग को ‘मामूली’ बताया। उन्होंने कहा कि आग शहर के मुख्य विमानपत्तन के एक विस्तार पटल पर लगी, जो निर्माणाधीन है।